Consangunity in hindi

Submitted by Hindi on Sat, 04/03/2010 - 16:46

समोद्भवताः
किसी एक ही आग्नेय शैल-क्षेत्र के शैलों में विद्यमान जननिक संबंध इस प्रकार का संबंध शैलों में रासायनिक संघटक की समानता या कुछ नैदानिक खनिजों (diagnostic minerals) की विद्यमानता से प्रकट होता है और इससे यह भी विदित होता है कि उस क्षेत्र में सभी शैल एक ही जनक मैग्मा से उत्पन्न हुए।