क्रोडः
(क) पृथ्वी का केन्द्रीय भाग जो लगभग 2900 कि.मी. की गहराई पर आरंभ होता है और जो संभवतः लौह-निकल मिश्रधातु से बना होता है।
(ख) खोखले वेधन बिट के प्रयोग से प्राप्त शैल प्रतिदर्श (rock sample)।
यह पृथ्वी का सबसे अंदरूनी (इन्रमोस्ट) हिस्सा है। इसके दो भाग हैं – पहला आंतरिक क्रोड, जिसकी ऊपरी सीमा केंद्र से 1,700 किलोमीटर ऊपर तक है तथा दूसरा बाहरी क्रोड, जिसकी मोटाई 1,828 किलोमीटर है। ये दोनों हिस्से लोह और निकिल को रखते हैं।
अन्य स्रोतों से
(1) पृथ्वी की केंद्रीय संहति जिसका अर्द्धव्यास लगभग 3476 किलोमीटर है।
(2) किसी नगर का केंद्रीय कार्य-क्षेत्र अथवा व्यापार क्षेत्र।
(2) किसी नगर का केंद्रीय कार्य-क्षेत्र अथवा व्यापार क्षेत्र।