Source
द कलयुग दर्पण, 13 मई 2010
शहर के दर्जनों मोहल्ले में निरीक्षण किया सफाई व अतिक्रमण की समस्याओं से हुए रू-ब-रूसहारनपुर, 13 मई 2010। शहर की सफाई व्यवस्था व गर्मी के मौसम में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए किए जा रहे व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार खुद निकले।
जिलाधिकारी ने पठानपुरा, कमेला कालोनी, चिलकाना रोड, मछियारों का चौक, मिर्चीवाली गली, पुराना मंडी, आजाद कालोनी, गोल कोठी आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने पठानपुरा पर गली एवं सड़क पर बंधी हुई गाय एवं भैंस बांधकर डेयरी चला रहे अब्दुल समद को सार्वजनिक जगह तुरंत खाली किए जाने के निर्देश दिए। वहीं अम्बाला रोड पर अग्निशमन केन्द्र के पास लगी रेता को तुरंत हटाया तथा आग लगने पर उन पर जुर्माना किए जाने तथा ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान भटियारो का चौक, इस्लामिया इंटर कालेज, मिर्चीवाली गली में कूड़ा न उठाने व नालों पर अवैध अतिक्रमण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल रूप से कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ज्यादा आबादी वाले स्थानों तथा लम्बी गलियों पर प्रतिदिन सफाई किए जाने आदेश दिए। चिलकाना रोड, जैनबाग पर नालों पर से पूरी तरह से अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुए नाले से निकले कूड़े व मलवे को भी साथ-साथ हटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने धोबीघाट, पांवधोई नदी की सफाई तत्काल रूप से शुरू करने के निर्देश देते हुए तत्काल 50 सफाई कर्मी लगाए जाने व घाटों के सौंदर्यकरण किए जाने के लिए जन सहयोग लिए जाने के निर्देश दिए।
मूल अखबार की खबर देखने के लिए अटैचमेंट डाइनलोड करें।
जिलाधिकारी ने पठानपुरा, कमेला कालोनी, चिलकाना रोड, मछियारों का चौक, मिर्चीवाली गली, पुराना मंडी, आजाद कालोनी, गोल कोठी आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने पठानपुरा पर गली एवं सड़क पर बंधी हुई गाय एवं भैंस बांधकर डेयरी चला रहे अब्दुल समद को सार्वजनिक जगह तुरंत खाली किए जाने के निर्देश दिए। वहीं अम्बाला रोड पर अग्निशमन केन्द्र के पास लगी रेता को तुरंत हटाया तथा आग लगने पर उन पर जुर्माना किए जाने तथा ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान भटियारो का चौक, इस्लामिया इंटर कालेज, मिर्चीवाली गली में कूड़ा न उठाने व नालों पर अवैध अतिक्रमण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल रूप से कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ज्यादा आबादी वाले स्थानों तथा लम्बी गलियों पर प्रतिदिन सफाई किए जाने आदेश दिए। चिलकाना रोड, जैनबाग पर नालों पर से पूरी तरह से अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुए नाले से निकले कूड़े व मलवे को भी साथ-साथ हटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने धोबीघाट, पांवधोई नदी की सफाई तत्काल रूप से शुरू करने के निर्देश देते हुए तत्काल 50 सफाई कर्मी लगाए जाने व घाटों के सौंदर्यकरण किए जाने के लिए जन सहयोग लिए जाने के निर्देश दिए।
मूल अखबार की खबर देखने के लिए अटैचमेंट डाइनलोड करें।