दंत प्लाक (Dental plaque Meaning in Hindi)
(Definition in Hindi) दांतों की सतह पर जीवाणु तथा कार्बनिक पदार्थों का जमाव। बैक्टीरिया से बनने वाली ऐसी परत जो चिपकवाली और रंगहीन परत जिसको हम दांत का मैल या प्लाक (Plaque) कहते हैं। प्लाक में वह बैक्टीरिया होते हैं जो दांतों में कैविटी सहित कई अन्य मसूड़ों के रोगों के जनक होते हैं।