धौलावीरा नगर का काल्पनिक चित्र

Submitted by admin on Thu, 08/05/2010 - 09:09
एकदम हाल में सामने आए धौलावीरा नगर का काल्पनिक चित्र। हड़प्पा युग का यह नगर दो तरफ से ढलवां इलाके पर बसा था। ऊंचे पूरब और निचले पश्चिम के बीच 13 मीटर ऊंचाई का फर्क था और यह जलाशयों में पानी जमा करने के लिए आदर्श स्थिति थी। पूरे नगर में अनेक जलाशय भी बने थे।