जब किसी स्थान की वर्षा किसी वर्ष में सम्भावित विचलन के दुगने से भी कम हो तो वह वर्ष उस स्थान के लिए सूखा वर्ष कहलाएगा। उदाहरणार्थ यदि किसी स्थान की सामान्य वर्षा 1000 मि. मी. है और विचलन 150 मि. मी. है। यदि किसी वर्ष 690 मि.मी. वर्षा होती है तो यह उस स्थान के लिए सूखा वर्ष कहलाएगा।
Hindi Title