भूकंपः
पृथ्वी पर एक अस्थायी तथा क्षणिक, स्थानिक कंपन या कंपनों की श्रेणी जो भू-पृष्ठ अथवा उसके नीचे के शैलों के प्रत्यास्थ (elastic) या गुरुत्वीय संतुलन में एक प्रकार के विक्षेभ के कारण उत्पन्न होता है।
पृथ्वी की सतह के नीचे की चट्टानों के सरकने एवं टूटने अथवा ज्वालामुखी प्रक्रिया के कारण पृथ्वी की भूपटल के कांपने या हिलने को भूकंप कहते हैं।