Eclogite in hindi (एक्लोजाइटः)

Submitted by Hindi on Sat, 04/10/2010 - 08:33
एक असाधारण रूप से भारी, स्थूलकणिक आग्नेय शैल जो हरे पाइरॉक्सीन, लाल गार्नेट तथा गौण मात्रा में कुछ खनिजों से युक्त होता है। इस शैल की उत्पत्ति संदेहास्पद है परन्तु खनिज समुच्चय तथा अन्य शैलों के साथ इसके क्षेत्रीय संबंधों से यह प्रतत होता है कि इसका क्रिस्टलन उच्च ताप तथा अत्यन्त उच्च दाब के प्रभाव में घटित हुआ होगा।