एड्रियाटिक सागर

Submitted by Hindi on Thu, 08/04/2011 - 13:38
एड्रियाटिक सागर यह रूम सागर की एक भुजा है, जो इटली को बालकन प्रायद्वीप से अलग करती है। यह एपीनाइन पर्वत और दिनारिक आल्प्‌स के मध्य स्थित एक प्रावनत भूमि है। इसकी लंबाई (उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व) 500 मील और औसत चौड़ाई 110 मील है। इस सागर का इटलीवाला किनारा सामान्यत: निचला है और उत्तर-पश्चिम की ओर पो नदी के डेल्टा के दलदल और उप्ह्रद (Zagoon) प्रदेश में विलीन हो जाता है। पो नदी का मैदान, संरचना की दृष्टि से, एड्रियाटिक का ही प्रसारित भाग है। इस सागर का पूर्वी किनारा, या डलमेशियन तट, साधारणत: ऊँचा नीचा है और इसके समांतर छोटी छोटी कटानें (inlets) और कुछ दूर पर लंबे सँकरे पहाड़ी द्वीप तट के समांतर स्थित हैं। उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व दिशा में फैली हुई पर्वतश्रेणियों के निमज्जन से लंबी घाटियों ने कटान का रूप धारण कर लिया है और जलमग्न पर्वतशिखर चट्टानी द्वीप बन गए हैं। इटली के समुद्रतट पर सुरक्षित बंदरगाह का अभाव है जब कि डलमेशियन समुद्रतट पर सुरक्षित कटानों की उपस्थिति के कारण बंदरगाहों की अधिकता है।

Hindi Title


विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)




अन्य स्रोतों से




संदर्भ
1 -

2 -

बाहरी कड़ियाँ
1 -
2 -
3 -