टहनी रोपण
\ पिछले दिनों के सुखद मानसून और तेज आंधी के कारण टूटी टहनी को यह तीनों बच्चे उसे बड़े लगन के साथ दुबारा रोपने की कोशिश कर रहे हैं ।\ लेकिन इन मासूमों को क्या पता की यह आंधी से गिरी एक डाल है।
\ लाखो के तादाद में लोग आस पास पेड़ काट कर विनाश कर रहे हैं। \ चलिये इन नन्हों में पेंड़ के प्रति लगाव तो है।
\ तस्वीर प्राप्त हुई राकेश खत्री, नेचर फाउन्डेशन से ।
\ उनसे सम्पर्क
\ मो. 9312626909
\ या ईमेल - kraakesh@gmail.com पर सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।