एक्विफ़र, जलभृत (Aquifer Meaning and Definition in Hindi)

Submitted by admin on Tue, 02/24/2009 - 17:33

एक्विफ़र, जलभृत (Aquifer Meaning and Definition in Hindi)

धरती के गर्भ में मौजूद “एक्विफ़र” (Aquifer) को सलामत रखें…


“एक्विफ़र” (Aquifer) धरती के भीतर मौजूद उस संरचना को कहते हैं जिसमें मुलायम चट्टानों, छोटे-छोटे पत्थरों, चिकनी मिट्टी और गाद के भीतर भारी मात्रा में पानी जमा रहता है। अक्सर देखा गया है कि जब किसी गहरी झील या तालाब के पास कुँआ खोदा जाता है तब उसमें काफ़ी कम गहराई पर ही पानी प्राप्त हो जाता है, यह होता है “एक्विफ़र” की बदौलत। उस क्षेत्र विशेष में पानी का इतना घनत्वीकरण हो चुका होता है कि आसपास मौजूद चट्टानों के भीतर छोटे-छोटे कणों में पानी बना रहता है। इसकी सबसे ऊपरी परत को “वाटर टेबल” (Water Table) कहते हैं। जबकि पानी से लबालब निचली सतह को एक्विफ़र कहते हैं, और यह एक्विफ़र एक तरह से उपयोगी पानी का भंडारगृह होते हैं।

धरती के भीतर मौजूद पानी मानव जाति के लिये अनमोल है, भले ही यह हमें खुली आँखों से दिखाई न दे, लेकिन धरती के भीतर चट्टानों और छोटे-बड़े गोल पत्थरों के बीच लाखों गैलन पानी रहता है। चट्टानों के कई प्रकार होते हैं, जिनका नाम उनकी संरन्ध्रता और उसकी छिद्र संरचना के मुताबिक होता है। तात्पर्य यह कि धरती के भीतर पानी का प्रवाह हमेशा एक जैसा और एक ही तरह का नहीं हो सकता, यह चट्टानों पर निर्भर करता है। कुँआ खोदने के दौरान जब किसी मुलायम चट्टान से तेजी से पानी रिसना शुरु हो जाता है उस स्थान को “एक्विफ़र” कहते हैं।

झील या तालाब से पानी सतत धरती के भीतर रिसना जारी रहता है और यह आसपास की चट्टानों और मिट्टी को जल से संतृप्त करता रहता है, और चूंकि यह रिसन लगातार और एक सी नहीं रहती इसलिये कुँओं या ट्यूबवेल से पानी भी धीरे-धीरे निकालना चाहिये, ताकि उस रिक्त स्थान को भरने का भरपूर समय मिल सके, वरना जलस्तर तेजी से नीचे जाता है। यहाँ तक कि ऐसा भी हो सकता है कि यदि आप तेजी से पानी उलीच रहे हैं तो आपके पड़ोसी का कुँआ भी सूख सकता है, यदि दोनो कुँए एक ही “एक्विफ़र” पर स्थित हों।

चित्र में बताये गये अनुसार आप देख सकते हैं कि किस तरह से झील के किनारे की जगह पर ऊपरी सतह में पानी की मात्रा तो नहीं है लेकिन फ़िर भी बड़े-बड़े पेड़ अपना वजूद बनाये रखते हैं और सतह से थोड़ा सा नीचे जाते ही छोटे-बड़े पत्थरों के बीच प्रचुर मात्रा में पानी मौजूद है। 

एक्वाफर

कभी-कभी बारीक छिद्रों वाली चट्टानें ज़मीन के भीतर थोड़ी तिरछी हो जाती हैं, इसके कारण दो-तीन और कई चट्टानों की एक सतह बन जाती है जो ढेर सारे पानी को एक जगह एकत्रित कर देती है और एक शंकु आकार का “एक्विफ़र” निर्मित हो जाता है। इस प्रकार की स्थिति में उस एक्विफ़र पर भारी दबाव पड़ता है और इस अन्दरूनी दबाव के कारण पानी अपने-आप बिना किसी पम्प या मोटर के धरती की सतह पर आ जाता है। इस प्रकार के कुँए को “उत्स्रुत कुँआ” (Artesian Well) कहते हैं।

मजे की बात तो यह है कि “पानीदार” चट्टानों की गहराई का कोई निश्चित पैटर्न नहीं है, हो सकता है कि कठोर और घनी ग्रेनाइट की चट्टान जिसमें बहुत कम या बिलकुल पानी न हो, खुदाई में सतह पर ही मिल जाये और यह भी हो सकता है कि छिद्रों भरी, भुरभुरी पानी से भरपूर चट्टान धरती की सतह से काफ़ी नीचे मिले। धरती के भीतर लगभग 6000 फ़ुट तक उपयोग करने लायक मीठा पानी निकलता है, जबकि तेल के कुओं जैसी 30,000 फ़ुट की गहराई पर खारा और भारी पानी निकलता है। जैसे-जैसे हम धरती की सतह के नीचे जाते हैं छिद्रों वाली पानी भरी चट्टानों के मिलने की सम्भावना कम होती जाती है, क्योंकि गहराई पर ऊपर स्थित चट्टानों के दबाव के कारण इस प्रकार की चट्टानें पहले ही टूट चुकी होती हैं।

सामान्यतः साफ़ भूजल वाटर टेबल के नीचे स्थित एक्विफ़र में ही होता है, यदि एक्विफ़र पर्याप्त उथला और भेदे जाने योग्य है, जिससे भीतर उपलब्ध पानी को वह तेजी से इधर-उधर ले जा सकता है तो मनुष्य उस धारा के ऊपर खुदाई करके बेहतर कुँए का निर्माण कर सकते हैं। स्वाभाविक तौर पर भूजल का स्तर धारा के बहाव, चट्टानों की प्रकृति और भूगर्भीय हलचलों के कारण समय-समय पर बदलता भी रहता है। इसीलिये अक्सर सलाह दी जाती है कि भूजल का अत्यधिक दोहन नहीं करना चाहिये और उसे “रीचार्जिंग” भी करते रहना चाहिये ताकि भूजल का स्तर एकदम नीचे न चला जाये।
. एक्विफ़र में भूजल धीरे-धीरे नीचे रिसता रहता है और काफ़ी नीचे एक स्तर पर बड़ी धारा का रूप ले लेता है। हालांकि यह प्रक्रिया पूरी होने में काफ़ी समय लगता है, और कई बार एक्विफ़र सूख भी जाते हैं। इसलिये मनुष्य प्रजाति को मिले धरती के भीतर छिपे हुए इस अनमोल खजाने की रक्षा करना हमारा दायित्व है, जनता को शिक्षित करना होगा कि कुओं, बावड़ियों, नलकूपों आदि से भूजल का अंधाधुंध दोहन ना करें, वरना यह खजाना खाली होते देर नहीं लगेगी…

स्रोत – अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जल विज्ञान संबंधित पेज) / अनुवाद – सुरेश चिपलूनकर

Aquifers

रेतीला नदीतट या समुद्र का किनारा

 

I hope you appreciate my spending an hour in the blazing sun to dig this hole at the beach. It is a great way to illustrate the concept of how, below a certain depth, the ground, if it is permeable enough to hold water, is saturated with water. The upper surface of this zone of saturation is called the water table. The saturated zone beneath the water table is called an aquifer, and aquifers are huge storehouses of water. What you are looking at in this picture is a "well" that exposes the water table, with an aquifer beneath it. Of course, I am cheating here, as at the beach, the level of the water table is always at the same level as the ocean, which is just below the surface of the beach.

Ground water is one of our most valuable resource—even though you probably never see it or even realize it is there. As you may have read, most of the void spaces in the rocks below the water table are filled with water. But rocks have different porosity and permeability characteristics, which means that water does not move around the same way in all rocks below ground.

When a water-bearing rock readily transmits water to wells and springs, it is called an aquifer. Wells can be drilled into the aquifers and water can be pumped out. Precipitation eventually adds water (recharge) into the porous rock of the aquifer. The rate of recharge is not the same for all aquifers, though, and that must be considered when pumping water from a well. Pumping too much water too fast draws down the water in the aquifer and eventually causes a well to yield less and less water and even run dry. In fact, pumping your well too fast can even cause your neighbor's well to run dry if you both are pumping from the same aquifer.

In the diagram below, you can see how the ground below the water table (the blue area) is saturated with water. The "unsaturated zone" above the water table (the greenish area) still contains water (after all, plants' roots live in this area), but it is not totally saturated with water. You can see this in the two drawings at the bottom of the diagram, which show a close-up of how water is stored in between underground rock particles.

Sometimes the porous rock layers become tilted in the earth. There might be a confining layer of less porous rock both above and below the porous layer. This is an example of a confined aquifer. In this case, the rocks surrounding the aquifer confines the pressure in the porous rock and its water. If a well is drilled into this "pressurized" aquifer, the internal pressure might (depending on the ability of the rock to transport water) be enough to push the water up the well and up to the surface without the aid of a pump, sometimes completely out of the well. This type of well is called artesian. The pressure of water from an artesian well can be quite dramatic.

A relationship does not necessarily exist between the water-bearing capacity of rocks and the depth at which they are found. A very dense granite that will yield little or no water to a well may be exposed at the land surface. Conversely, a porous sandstone, such as the Dakota Sandstone mentioned previously, may lie hundreds or thousands of feet below the land surface and may yield hundreds of gallons per minute of water. Rocks that yield freshwater have been found at depths of more than 6,000 feet, and salty water has come from oil wells at depths of more than 30,000 feet. On the average, however, the porosity and permeability of rocks decrease as their depth below land surface increases; the pores and cracks in rocks at great depths are closed or greatly reduced in size because of the weight of overlying rocks.

For More in English साभार - U.S. Geolgoical Survey,Website