एल्डन पहाड़ियाँ

Submitted by Hindi on Thu, 08/04/2011 - 16:11
एल्डन पहाड़ियाँ स्कॉटलैंड के रोक्सबर्ग शायर में मैलरोज़ से एक मील दक्षिण-पूर्व स्थित तीन गावदुम ज्वालामुखी पहाड़ियों से बनी हैं। एक समय ये एल्डयून या सिमियोन की एल्डूनम के नाम से प्रसिद्ध थीं। उत्तरी शिखर 1,327 फुट, मध्य शिखर 1,385 फुट तथा दक्षिणी शिखर 1,216 फुट ऊँचा है। एल्डन अँग्रेजी पौराणिक गाथाओं में बहुत प्रसिद्ध है। काई द्वारा आच्छादित एक चट्टान, जो एल्डन-पत्थर-वृक्ष के नाम से प्रसिद्ध है, मैलरोज़ से दो मील पश्चिम, मार्ग के मोड़ पर है। परंपरा के अनुसार यह उस स्थान का बोध कराता है जहाँ ऐरसेल्डून के टामस की परियों की रानी पहाड़ों के मध्य अपने क्षेत्र में ले गई थी।

Hindi Title


विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)




अन्य स्रोतों से




संदर्भ
1 -

2 -

बाहरी कड़ियाँ
1 -
2 -
3 -