Eluvial (1. अनूढ़ 2. अवक्षाली)

Submitted by Hindi on Sat, 04/10/2010 - 08:50
1. अनूढक (cluvium) से संबंधित या उससे बना हुआ।
2. अवक्षालन (eluviation) अथवा अवक्षालित पदार्थों या क्षेत्रों (यथा-मृदाओं या मृदा-संस्तरों) से संबंधित।

1. अनूढक से संबंधित या उससे बना हुआ।
2. अवक्षालन अथवा अवक्षालित पदार्थों या क्षेत्रों (यथा-मृदाओं या मृदा-संस्तरों) से संबंधित।

वह मृदा जिसके संस्तर पदार्थ अवक्षालन प्रक्रिया के माध्यम से अलग हो जाते हैं।

शब्द रोमन में
1. Anudhak 2. Abchali