Ephemeal stream in hindi

Submitted by Hindi on Sat, 04/10/2010 - 09:21

अल्पकालिक सरिताः
वह सरिता या सरिता का भाग जो केवल मात्र वर्षा के फलस्वरूप बहता हो। इस प्रकार की सरिताएं झरनों से या तो बहुत थोड़ा पानी लेती है या बिल्कुल नहीं लेती और हिम या अन्य स्रोतों से भी इन्हें लगातार पानी नहीं मिलता। इनका जलमार्ग सदा ही भौम जल-स्तर से ऊँचा होता है। यह शब्द उन सरिताओं या सरिताओं के भागों के लिए स्वेच्छापूर्वक सीमित किया जा सकता है जो कि एक मास की अवधि के लिए भी लगातार नहीं बहतीं।