भारत की राजधानी दिल्ली मेरा जन्म व निवास स्थान है, मूलतः सिविल इंजीनियर हूँ ,केन्द्रीय जल आयोग में लगभग 37 वर्षों की सेवा के उपरान्त मैंने वर्ष 2009 में सहायक निदेशक पद से अवकाश ग्रहण किया है, 9 वर्ष केन्द्रीय जल आयोग के अभियांत्रिकी संग्रहालय से सम्बद्ध रह कर जल विद्युत् परियोजनाओं को जानने का अवसर मिला तथा उत्तराखंड की टिहरी जल विद्युत् परियोजना, भूटान की चू खा जल विद्युत् परियोजना तथा अन्य परियोजनाओं के वर्किंग-माडल बनाने का अवसर भी प्राप्त हुआ तथा दो वर्षों तक अपर गंगा उपमंडल हरिद्वार में नियुक्ति पर भी रहा, लगभग 13 वर्षों तक विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित प्रतिष्ठित 'जल विज्ञान परियोजना' से सम्बद्ध रहा हूँ तथा लगभग 4+वर्षों तक केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय के लघु सिंचाई स्कन्ध में प्रतिनियुक्ति पर कार्य करने का अवसर भी मुझे मिला, आरम्भ से ही नदी- जल से किसी न किसी प्रकार जुड़ा रहा हूँ, प्रकृति ,गंगा व नदियों की व्यथा सुनी व महसूस की है मैंने अवकाश के क्षणों में वही कविता बन जाती है।