शुष्क भार के आधार पर मृदा में वह जल प्रतिशत जिसे पहले जल से संतृप्त करके फिर ‘प्रेशर मैम्ब्रेन उपकरण’ में 15 वायुमंडलीय दबाव (221 पौण्ड प्रति वर्ग इन्च) पर साम्य अवस्था (equibrium) में लगाया गया है। भूमि में यह विशेष नमी का मान, साधारणतया फसलों के उपलब्ध जल की निम्नतम सीमा होती है।
Hindi Title