Fiord (fjord) in Hindi (फियॉर्ड)

Submitted by Hindi on Sat, 04/10/2010 - 13:18

फियॉर्डः
समुद्र की एक गहरी, संकीर्ण और खड़ दीवारों वाली निवेशिका जो अधिकांश दृष्टांतों में किसी घाटी के तीव्र हिमनदीय अपरदन से बनती है।

अन्य स्रोतों से
- समुद्र की एक लंबी संकीर्ण भुजा जिसके किनारे के ढाल खड़े होते हैं और जो गहरी हिमनदीय घाटी के धँस जाने से बनती है। इसके समुद्र की ओर के मुहाने पर एक डूबी हुई रोधिका होती है, जिसके कारण यह भुजा अंदर गहरी और मुहाने पर उथली होती है।