Fog in Hindi (कुहरा)

Submitted by Hindi on Sat, 12/25/2010 - 13:37
कुहरा

वायुमंडल की निम्नतर परतों में उपस्थित अदृश्यता, जो जल की छोटी-छोटी बूंदों, धूम्र तथा धूलिकणों की एक घनी संहति का परिणाम है। अंतर्राष्ट्रीय मौसम-विज्ञान में इस शब्द की परिभाषा के अनुसार कुहरा उस अदृश्यता को कहते हैं, जिसमें एक किलोमीटर की दूरी पर उपस्थित कोई वस्तु स्पष्टतः दृष्टिगोचर न हो।