वलित पर्वतः
वह पर्वत जो मुख्यतः भूपर्पटी में बड़े पैमाने पर वलन होने के कारण निर्मित होता है।
- तीव्र क्षैतिज भूसंचलन द्वारा किसी भूसन्नति में संचित मलवों में मोड़ पड़ने तथा ऊपर उठने से निर्मित पर्वत जिसमें अनेक अपनतियां तथा अभिनतियां क्रमिक रूप में पायी जाती हैं। संसार की सर्वाधिक ऊँची तथा विस्तृत पर्वत श्रेणियां इसी प्रकार की हैं। हिमालय, अल्पाइन पर्वत समूह, राकी, एटलस, पिरेनीज, एपीनाइन आदि वलित पर्वतों के प्रमुख उदाहरण हैं।
- वे पर्वत जो पृथ्वी की हलचल के कारण एक स्थूल वलन अथवा कटक के रूप में ऊपर उठ गए हैं। प्रायः ये पर्वत एक अपनति (anticline) का निर्माण करते हैं, और समीपवर्ती घाटियाँ (Syncline) के रूप में पाई जाती हैं।