Fracture cleavage in hindi

Submitted by Hindi on Sat, 04/10/2010 - 14:36

विभंग विदलनः
बहुत कम अन्तराल वाले समांतर विभंगों के अनुदिश किसी शैल के विभक्त होने की क्षमता जिससे पतली-पतली चादरों की एक श्रेणी में विदलित हो जाता है। इसमें विदलन तलों के बीच की दूरी को मापा जा सकता है और यह आमतौर पर कुछ मिलीमीटर या सेन्टीमीटर ही होता है। इस प्रकार का विदलन खनिजकणों के अभिविन्यास से पूर्णरूपेण स्वतंत्र होता है, अतः यह प्रवाह-विदलन से बिल्कुल भिन्न होता है जिसमें कि खनिज कणों का समांतर अभिविन्यास ही विदलन को नियंत्रित करता है।