गगरीबल का जल हल्का एवं निर्मल है। आकाश में भारी बादल हों तो इसका जल गहरा नीला दिखाई देता है। यहां से रात को हाऊसबोट की छत पर से सप्तर्षि मंडल, ध्रुव, अरुंधती आदि का दर्शन करना सौभाग्य की बात है। यहां एक छोटा तारा मध्य भाग के निकट ध्रुव की पूंछ के पास है। इसे अरुंधती कहते हैं। लोकोक्ति है कि जो अरुंधती तारे को नहीं देख सकता है वह छः मास में मर जाता है।
Hindi Title