गिरधर राठी

Submitted by admin on Sun, 12/15/2013 - 11:38

(13 अगस्त, 1946)


जन्म-स्थान :


पिपरिया (म.प्र.)।

शिक्षा :


एम.ए., अंग्रेजी (पूर्वार्द्ध)।
हिंदी के प्रमुख कवि, समीक्षक, विचारक एवं विदेशी कवियों के अनुवादक।

प्रमुख कृतियां :



लगभग चालीस पुस्तकों में तीन कविता-संग्रह : ‘बाहर भीतर’, ‘उनींदे की लोरी’, ‘निमित्त’। ‘शब्द सेतु : दस भारतीय कवि’ (संपादन); अनुवाद : ‘आधुनिक हंगारी कविताएं’, ‘बड़ा चिड़ियाघर’ (नीकोलास गीयेन); ‘हर शै बदलती है’ (बेर्टोल्ट ब्रेस्ट, जर्मन से सह अनुवाद); ‘बड़ा के अंतिम सम्राट की आत्मकथा’ (अनुवाद, दो खंड); ‘नये चीन में दस दिन’ (यात्रावृत्त)।

वृत्ति :


पत्रकारिता : ‘जनयुग’, ‘प्रतिपक्ष’, ‘चायना रिपोर्ट’ इत्यादि के पश्चात् इन दिनों साहित्य अकादमी की द्विमासिक पत्रिका ‘समकालीन भारतीय साहित्य’ के संपादक।

कविता-संग्रह ‘बाहर भीतर’ पर ओमप्रकाश साहित्य सम्मान सहित अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार व सम्मान प्राप्त।चीन, ब्रिटेन, रूस, हंगरी आदि देशों की यात्राएं।

संपर्क :


वाई-ए-4, प्लॉट नं.68, सहविकास, पटपड़गंज, दिल्ली-110092।