गंधहीन (Meaning and definition in Hindi)
गंधहीन - (स्त्री.) (तत्.) - वायु के माध्यम से प्रसरित किसी पदार्थ का वह गुण (घ्राणेंद्रिय), गंध दो प्रकार की होती है-सुगंध और दुर्गंध (बुरी गंध यानी बदबू) (अच्छी गंध यानी खुशबू), किसी पदार्थ में जब किसी तरह की गंध नहो तो वह गंधहीन कहलाता है।
ला. अर्थ मुहा. गंध न लगवा किसी बात का बारीकी से ही पता लगाना। उदा. उसने जो किया उसकी किसी को गंध तक न लगी।