उत्तर प्रदेश में चित्रकूट धाम कर्वी से 22 किलोमीटर दूर एक स्थल है- गणेशबाग। वहां की स्थापत्य एवं वास्तुकला की उत्कृष्ट मानवीय कृतियों को देखकर खजुराहो की स्मृति हो आना स्वाभाविक है। खूब बड़े-चौड़े आंगन के एक ओर विशाल ताल (झील) और महालक्ष्मी मंदिर है। इस विशाल ताल को गणेशताल झील कहना उपयुक्त होगा।
Hindi Title
गणेशबाग झील
अन्य स्रोतों से