गंगा नदी, देश की पवित्र नदी, सबके पाप धोनी वाली गंगा भयानक रोग बांट रही हैं। जी हां गंगा किनारे रहनेवालों को हो रहा है कैंसर। यकीनन ख़बर चौंकाने वाली है लेकिन एक रिसर्च में ये बात सामने आई है। बिहार में गंगा के तटीय इलाकों में रहने वालों लोगों में कैंसर महामारी की तरह फैल रहा है। डॉक्टरों के पास लीवर और गॉल ब्लेडर के केंसर की शिकायतें आ रही हैं।
गंगा नदी, देश की पवित्र नदी, सबके पाप धोनी वाली गंगा भयानक रोग बांट रही हैं। जी हां गंगा किनारे रहनेवालों को हो रहा है कैंसर। फल और सब्जियों के माध्यम से कैंसर फैल रहा है।
खेतों में प्रयोग होने वाले रासायनिक इंडोसल्फान ऑग्नोफास्फोरस, डीडीटी, लिंडेन और एंड्रिन नाम के केमिकल रिसकर गंगा में मिल रहे हैं जिसके वजह से गंगा के किनारे रहने वाले लोगों को खतरनाक कैंसर हो रहा है। उनके फल और सब्जी भी सुरक्षित नहीं रहे।
Source
आज तक, 04 अगस्त 2011