Garnet in hindi

Submitted by Hindi on Mon, 04/12/2010 - 09:17

तामड़ा, गार्नेटः
एक खनिज कुल जिसके खनिज ऐलुमिनियम, लोह, मैंगनीज, क्रोमियम, कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के सिलिकेट होते है। इस वर्ग के खनिजों का रंग मुख्यतः गहरा लाल, भूरा और काला होता है तथा इनका अपव्रतनांक उच्च होता है। ये खनिज सामान्यतः त्रिसमलंबाक्ष (isometric) समुदाय में क्रिस्टलित होते हैं और रत्न तथा अपघर्षक के रूप में काम में लाए जाते हैं।