गैस क्या है (Gas Meaning and definition in Hindi)
गैस - (स्त्री.) - (अं.) 1. द्रव्य की हवा जैसी वह अवस्था जिसका अपना कोई निश्चित आकार और आयतन नहीं होता, इसलिए ऑक्सीजन गैस, हाइड्रोजन गैस आदि। जैसे: वह जिस प्रकार के पात्र में संचित होती है उसी का आकार और आयतन ग्रहण कर लेती है। 2. ईंधन के रूप में उपलब्ध ज्वलनशील द्रव्य। जैसे: रसोई गैस