गुरप्रीत सिंह

Submitted by admin on Sun, 09/06/2009 - 08:41
गुरप्रीत सिंह (उम्र 7 वर्ष), जो सेरेब्रल पॉल्सी और माइक्रोसिफेली का शिकार है। वह भटिंडा के पंजाबी कस्बे से 50 किमी. दूर स्थित सिरसर का रहने वाला है। उसका इलाज भटिंडा में विशेष बच्चों के लिए बने बाबा फरीद सेंटर में हो रहा है।

\ उनके सिर या तो बहुत बड़े हैं या बहुत छोटे, अंग इतने छोटे हैं कि वें मुड़ नहीं सकते, दिमाग कभी विकसित ही नहीं हुआ, कभी बोल नहीं पाए, काश की उनका जीवन छोटा होः ये वे बच्चे हैं जिंहें शायद ही दुनिया ने देखा है, एक सकैंडल का शिकार हुए इन बच्चों पर यूरेनियम का पड़ने वाला प्रभाव देशों की सीमाओं से परे है।

\ कुछ बच्चे तो चुपचाप, बस शून्य में टकटकी लगाए हुए अपनी ही दुनिया में खोए हैं, कुछ रो रहे हैं, कुछ ही ऐसे हैं जिनका अपने शरीर पर नियंत्रण है। माता पिता धीरे धीरे उंहें सांत्वना और प्रोत्साहन देते हैं कि किसी दिन कोई चमत्कार होगा और एक बुरे सपने की तरह उनके सारे दुख दूर हो जाएंगें।

\