Gem in hindi

Submitted by Hindi on Mon, 04/12/2010 - 09:23

रत्न, मणिः
वह खनिज अथवा प्रस्तर जिसका प्रयोग आभूषणों अथवा व्यक्तिगत श्रंगार के लिए किया जाता है। इसका नैजमान इसकी भव्यता अथवा सुन्दरता पर निर्भर होता है। रत्न पदार्थ कठोर तथा अपेक्षातया विदलनहीन होते है और पारदर्शी क्रिस्टलों के रूप में मिलते हैं।