Gradation in hindi

Submitted by Hindi on Mon, 04/12/2010 - 12:15

1. तल-संतुलन 2. श्रेणीकरण, क्रमणः
1. भूमि की किसी सतह का या किसी सरिता की तली का प्रवाही जल के द्वारा अपरदन, परिवहन तथा निक्षेपण से संतुलित तल की स्थिति में आने का प्रक्रम।
‘aggradation’ तथा ‘degradation’ भी देखिए।
2. अवसादन और खंण्डमय उत्पादों के संदर्भ में इस शब्द का आशय उन विभिन्न आकार के कणों की बारंबारता बंटन से है जिनसे अवसाद, मृदा या अन्य विशिष्ट पदार्थ बनते हैं।