Gulf in Hindi (खाड़ी)

Submitted by admin on Mon, 05/10/2010 - 15:35

खाड़ी, गल्फ

एक बृहत् गभीर खाड़ी, अथवा एक विस्तृत निवेशिका, जो स्थलीय भाग में अंदर दूर तक चली गई हो, और जिसके तीन ओर विस्तृत तटरेखा पाई जाती हो। इसका निर्माण भूपर्पटी के किसी भाग के विभंजन अथवा निम्न भू-स्थल पर समुद्र के अधिप्लवन के परिणाम स्वरूप हो सकता है।