गुणता परीक्षण लागत (Appraisal cost Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) गुणता निर्धारण से संबंधित लागत। इसमें आवक माल के निरीक्षण की लागत, निर्माण के पश्चात निरीक्षण एवम् परीक्षण की लागत, परीक्षण उपयंत्रों की परिशुद्धता के अनुरक्षण की लागत, निरीक्षण एवं परीक्षण संबंधी सेवाओं एवं सामग्री की लागत तथा स्टाक से या कार्यस्थल पर सम्भाव्य गुणता ह्रास के मूल्यांकन की लागत समाविष्ट होती है।