हिम (Snow)

Submitted by Hindi on Tue, 02/02/2010 - 10:56
Snow

वायुमण्डल से शाखित षटकोणीय क्रिस्टल की अवस्था में अवक्षेपण जो सामान्यत: साधारण बर्फ क्रिस्टल के साथ मिश्रित होते है।

Precipitation from the atmosphere in the form of branched hexagonal crystals, often mixed with simple ice crystals.

वर्षण का एक प्रकार जिसमें हिमकणों (ice crystals) के रूप में वर्षा होती है। जब आर्द्रवायु राशि का संघनन हिमांक से कम तापमान पर होता है जलवाष्प से सीधे सूक्ष्म हिमकणों का निर्माण होता है। ये हिमकण सामान्यतः आपस में मिलकर हिमतूल (snow flakes) की रचना करते हैं जिनकी आकृति षट्कोणीय अथवा अन्य प्रकार की हो सकती है। जब वायुमंडलीय तापमान पर्याप्त निम्न होता है, ये हिमतूल भूतल तक पहुँच जाते हैं किन्तु गर्म वायु के संपर्क से ये मार्ग में ही पिघल जाते हैं और बूंद के रूप में वर्षा (rain fall) होती है। वायुमण्डलीय तापमान में अंतर के कारण ही निचली घाटियों में वर्षा प्रायः जल के रूप में होती है जबकि समीपस्थ ऊँचे पहाड़ी भागों में प्रायः हिमपात (snow fall) होता है। तापमान हिमांक या उसके निकट होने पर हिमतूल एकत्रित (संग्रहीत) होकर आर्द्र हिमखंड का निर्माण करते हैं। किन्तु जब तापमान बहुत कम होता है (जैसे अंटार्कटिका तथा ग्रीनलैंड में) हिमतूल छोटे तथा शुष्क होते हैं और चूर्ण हिम (snow powder) के रूप में पाये जाते हैं। आर्द्र हिमखंडों की लगभग 6 मिलीमीटर की मोटाई 1 मिमी. जलवर्षा के बराबर होती है जबकि समान आयतन वाले शुष्क चूर्ण हिम और जल में 30 और 1 के अनुपात में जल विद्यमान होता है। मौसमी आंकड़ों को एकत्रित करने के लिए संग्रहीत हिम (snow) को पिघला कर तुल्य वर्षा की मात्रा का निर्धारण किया जाता है।

अन्य स्रोतों से

हिम (arvindlexicon.com से )


अधिकांश भारतीयों के लिए हिम एक अजूबा है. हम मैदानों में रहने वालों में में से बहुत कम ने देखा होता है वह प्राकृतिक हिम जो पर्वतों को चाँदी का मुकुट पहना देता है, वह मुकुट जिस पर सुबह शाम सूरज सोने का पानी चढ़ा देता है. शायद यही कारण हे कि हमारी भाषाओं में हिम के लिए ले दे कर कुछ ही शब्‍द हैं --

4हिम, तुहिन, तुहिन कण, तुहिन शर्करा, नीहार, प्रालेय, बर्फ़, भस्‍मतूल, मिहिका, हैम.

हिम जमा पानी होता है, कभी सघन ठोस पारदर्शी, जैसे बेखोट काँच, जैसे बरफ़ख़ाने से आई सिल्‍ली. कभी धुनकी में पिनी जाती रूई के गालों जैसा. धरती के कुछ विशाल भूभागों पर इस ने मीलों लंबी गहरी परतें या चट्टानें चढ़ा रखी हैं. ये परते हमारे लिए प्रकृति का अनमोल वरदान हैं. शुद्ध मीठे पेय जल के विशाल भंडार. धरती की हवा को इधर से उधर दौड़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा कर ये मौसम और जलवायु की रचना में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हम सब के भोजन का प्रबंध इन्‍हीं की कृपा से हो पाता है.

· हिम, जमा पानी, तुहिन, नीहार, प्रालेय, मिहिका, स्‍नो, हिमीभूत जल, हैम.
· बरफ़, आइस, जमाया जल, निर्मित हिम, बर्फ़, हिमव्‍य, हिमीकृत द्रव्‍य.

विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)
हिम क्रिस्टलीय जलीय बर्फ के रूप मे हुआ एक प्रकार का वर्षण है, जिसमे एक बड़ी मात्रा मे हिमकण शामिल होते है जो बादलों से गिरते है। चूंकि हिम बर्फ के महीन कणों से बनी होती है, इसलिए यह एक दानेदार पदार्थ है। इसकी संरचना खुली और इसलिए नरम होती है, जब तक कि कोई बाहरी दाब डाल कर इसे दबाया ना जाए।

Snow


Snow is a form of precipitation within the Earth's atmosphere in the form of crystalline water ice, consisting of a multitude of snowflakes that fall from clouds. Since snow is composed of small ice particles, it is a granular material. It has an open and therefore soft structure, unless packed by external pressure. Snowflakes come in a variety of sizes and shapes. Types which fall in the form of a ball due to melting and refreezing, rather than a flake, are known as graupel, with ice pellets and snow grains as examples of graupel. Snowfall amount and its related liquid equivalent precipitation amount are determined using a variety of different rain gauges.

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में - बर्फ, बर्फ़.

Bengali: বরফ, তুষার.

Telugu: మంచు, హిమము.

Marathi: बर्फ, जलाचा विकार.

Tamil: பனித்தூவி, பனி.

Urdu: برف, ہمپات.

Gujarati: બરફ, જમીન પર પડેલા બરફનો સ્તર.

Kannada: ಅಯ್ಕಿಲ್, ಹಿಮ.

Malayalam: ഹിമം, പ്രാലേയം.

Assamese: বৰফ, হিম.

शब्द रोमन में
Him, Heema