हमारी वरुणा समिति

Submitted by admin on Sat, 02/07/2009 - 08:23
Org Location District
Org Location Taluka
1. संस्था का नाम : हमारी वरुणा समिति

2. संस्था का पंजीकृत कार्यालय:
एस24/7 टकटकपुर, वाराणसी-221002

3. संस्था का परियोजना क्षेत्र :
पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी, जौनपुर, सन्तरविदासनगर
भदोही एवं इलाहाबाद के वरुणा नदी के तटवर्ती क्षेत्र।

4. संस्था का सरकारी विभागों से जुड़ाव :

- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों में स्वैच्छिक जुड़ाव
- क्षेत्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, वाराणसी।

5. संस्था का प्रत्यक्ष जुड़ाव एवं सहयोग :-

-दक्षिण एशियाई नदी फोरम, नईदिल्ली।
- हिन्दी वाटर पोर्टल, नई दिल्ली।
- जगप्रभा फाउन्डेशन भदोही।
- सोशल विजन भदोही।
- प्रेमचन्द्र मार्गदर्शन केन्द्र मढ़वां, लमही, वाराणसी।
- राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना परिषद उत्तर प्रदेश।
- फोरम फार लीगल अवेयरनेस, सोशल एवं ह्यूमनराइट्स (फ्लैश) वाराणसी।
- डा0 शम्भु नाथ सिंह रिसर्च फाउन्डेशन वाराणसी।

6. प्रमुख कार्यकारी का नाम एवं पद : डा0 व्योमेष चित्रवंश ,सचिव

7 – पता एवं सम्पर्क सूत्र:

एसएच3/18बी-4एन, शारदा विहार, मीरापुर (बसही)
वाराणसी -221003 (उत्तर प्रदेश )
दूरभाष : 0542-2281651
मो0 नं0-9450960851: 9616323390
ईमेलर- save.varuna@gmail.com; hamarivaruna@sify.com

8. संस्था के पास संसाधन :

- विश्व की सांस्कृतिक राजधानी को पहचान देने वाली वरुणानदी के संरक्षण एवं पुनरूध्दार हेतु ''हमारी वरुणा अभियान'' का शुभारम्भ एवं नेतृत्व।
-वर्तमान में अभियान द्वारा वरुणा के तटवर्ती गॉवों में वरुणा रक्षा समिति बनाई जा रही है। ऐसी समितियां स्थानीय स्तर पर वृक्षारोपण एवं जागरूकता के माध्यम से वरुणा नदी के संरक्षण हेतु प्रयासरत है।
- वरुणा के तटवर्ती क्षेत्रों के विद्यालयों में बच्चों को पर्यावरण कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है उन्हें पालिधीन प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभावों को बताने के साथ ही प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
-अभियान के प्रयासों से वरुणा नदी के उद्गम स्थल मेलहम में ताल की खुदाई करके गहराई करने का प्रयास किया जा रहा है।
- सरकारी व गैर सरकारी स्तर कार्य योजना बनाने हेतु सरकार पर निरन्तर दबाव बनाया जा रहा है। -राष्ट्रीय स्तर पर बनी मृत एवं लुप्त होती नदियों के लिये बनायी गयी कार्य सूची में भारत की नदियों में वरुणा को द्वितीय स्थान दिया गया है।
-संस्था के सचिव डा0 व्योमेष चित्रवंश को 'साउथ एशियन फोरम फार एलिंग रिवर्स में देश के प्रमुख पर्यावरणविदों के साथ सदस्य चुना गया है।
-हमारी वरुणा अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संस्था सेण्टर फार सोशल डेवलपमेन्ट के सचिव सूर्य भान सिंह को वरुणा के प्रति उनके कार्यो हेतु 'दि अर्थ फाउन्डेशन, नई दिल्ली' द्वारा पृथ्वीमित्र सम्मान प्रदान किया गया।

9 - ब्लाग - हमारी वरुणा समिति

Tags - The cultural capital of the world information In Hindi, Vrunandi information In Hindi, our campaign Vruna information In Hindi, water company information In Hindi, Vruna Defense Committee information In Hindi, river conservation information In Hindi, environmental programs, Varuna Melham site of origin of the river, the river is dead and lost for the agenda was created, br />