Hanging glacier in Hindi (निलंबी हिमनद)

Submitted by Hindi on Mon, 04/12/2010 - 14:48

निलम्बी हिमनदः
आमतौर पर छोटे आकार का एक हिमनद जोकिसी इतने अधिक प्रवण ढाल पर स्थिति होता है कि इसके निचले सिरे से हिम, गुरुत्व बल के प्रभाव से टूटता और गिरता रहता है।

अन्य स्रोतों से
एक लघु हिमानी जो किसी पर्वत-पार्श्व पर उपस्थिl किसी बेसिन से बाहर की ओर निकली होती है, और हिमधावों (avalanches) के रूप में समय-समय पर गिरती रहती है।