Hard pan in Hindi

Submitted by Hindi on Mon, 12/20/2010 - 16:26
मृदा की नीचे की तहों में लवणों चिकनी मिट्टी आदि जैसे पदार्थों के एकत्रित होकर जमने से दृढ़ पटल बन जाती है जिससे निकास में बाधा पड़ती है। मृतिका दृढ़ पटल मृदा की ऊपरी तहों से नीचे चिकने कणों के घुलकर जमा होने से बनती है। वर्षण के फलस्वरुप विचलित लवण जैसे सिलिका, कैल्शियम कार्बोनेट आदि कठोर स्तर बनाते हैं।

Hindi Title

दृढ़ पटल या कठोर स्तर