अमृतसर से 38 कि.मी. दूर दक्षिण में हरि की पत्तन नामक एक खूबसूरत विशाल झील है, जिसका निर्माण व्यास और सतलुज के संगम पर एक तरफ कटाव हो जाने पर हुआ है। इसके अतिरिक्त अमृतसर के विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का सरोवर भी एक आकर्षक झील जैसा है। यहीं पर दुर्गा देवी का दुर्गियाना मंदिर भी चारों तरफ एक खूबसूरत सरोवरनुमा झील से घिरा है।
Hindi Title