Harmattan (=hamattan) in Hindi (हारमेटन, शुष्कपवन)

Submitted by admin on Mon, 05/10/2010 - 16:12

शुष्क पवन, हारमैटन

एक प्रबल उत्तर-पूर्वी पवन जो पश्चिमी अफ्रीका में चलती है, और प्रत्यक्ष रूप से सहारा से आती है तथा गर्म, अतिशुष्क एवं धूलमय होती है। कभी-कभी यह इतनी गर्म एवं शुष्क होती है कि वृक्षों के तनों में दरारें उत्पन्न कर देती है। परंतु जब यह गिनी तट में प्रवेश करती है, तब वहां की नम ऊष्मा से लोगों को आराम मिलता है, और वह स्वास्थ्यप्रद सिद्ध होती है।