Hiatus in hindi

Submitted by Hindi on Mon, 04/12/2010 - 15:47

प्रांतरालः
भूवैज्ञानिक अभिलेख में शैलसमूहों के अनुक्रम में अंतराल या भंग जो किसी युग विशेष के शैलों की अनुपस्थिति से प्रकट होता है। ऐसा दो कारणों से हो सकता है, या तो अनुपस्थित शैल स्तर उस अनुक्रम में कभी निक्षेपित ही नहीं हुआ या वह अपने ठीक ऊपर की परत के निक्षेपण के पूर्व ही अपरदित हो गया।