Horst in Hindi (हार्स्ट)

Submitted by Hindi on Tue, 04/13/2010 - 08:55

हॉर्स्टः
दो समांतर नतिलंब वाले भ्रंशों के बीच भूपर्पटी का एक लम्बा, संकरा कंड जो अपने दोनों तरफ के शैलों की अपेक्षा ऊपर उठ गया हो।

- समानांतर भ्रंशों के मध्य एक उत्थित शैलखंड, जिसकी रचना इन भ्रंशों के बीच की भूमि के ऊपर उठ जाने या इनके बाह्य किनारों के संस्तरों के धंस जाने के परिणामस्वरूप होती है। इस ब्लॉक का शिखर-तल समतल होता है।