Husain Sagar lake in Hindi / हुसैन सागर लेक

Submitted by Hindi on Tue, 01/11/2011 - 11:09
सन् 1562 में निर्मित हुसैन सागर झील की अनुपम छटा लुभावनी है। बोटिंग के लिए यहां सभी सुविधायें उपलब्ध हैं। इसी झील से हैदराबाद दो भागों में बंटा हुआ है- हैदराबाद एवं सिकन्दराबाद।

Hindi Title

हुसैन सागर लेक


अन्य स्रोतों से

हुसैन सागर लेक


लाइव हिन्दुस्तान से


खूबसूरत राष्ट्रीय धरोहरों में से एक हैहैदराबाद सिटी के मध्य में 24 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुसैन सागर लेक की खूबसूरती ऐसी है कि एक नजर देख कर ही आप मोहित हो जाएं। खासकर शाम के समय इस लेक को देखना ऐसा अनुभव देता है कि आप इसकी तुलना किसी प्राकृतिक लेक से कर बैठें। यही कारण है कि इंसानों द्वारा निर्मित इस लेक को सरकार ने देश की बेहद खूबसूरत राष्ट्रीय धरोहरों में से एक घोषित किया हुआ है।इस लेक का निर्माण सुल्तान इब्राहिम कुतुब शाह ने 1562 में करवाया था। तब इस लेक का निर्माण ढाई लाख रुपए खर्च कर पीने के पानी के स्रोत के रूप में किया गया था, लेकिन अब नेशनल लेक कंजर्वेशन प्लान के तहत संरक्षित यह लेक अब आंध्र प्रदेश की वित्तीय व्यवस्था में अहम भूमिका निभाती है। यहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। लेक के बीचोबीच स्थित 18 मीटर ऊंची भगवान बुद्ध की प्रतिमा एक तरह से इस लेक की खास पहचान बन चुकी है। यहां पहुंचना भी पर्यटकों के लिए बेहद आसान होता है, क्योंकि हैदराबाद के लिए देश के तमाम बड़े शहरों से विमान सेवा भी है और रेल सेवा भी।