इच्छलकरनजी बंबई राज्य के कोल्हापुर जिले में, पंचगंगा नदी के पास, कोल्हापुर नगर से १८ मील दूर, जिले का दूसरा बड़ा नगर है (स्थिति १६° ४१¢ उ.अ. तथा ७४° ३१¢ पू.दे.)। यहाँ उद्योग धंधे बढ़ रहे हैं और संपूर्ण जनसंख्या के ४० प्रतिशत से अधिक लोग उद्योग धंधों में लगे हैं। यहाँ की जलवायु स्वास्थ्यप्रद है, परंतु कुओं का जल खारा है; अत: पेय जल नल द्वारा पंचगंगा नदी से लाया जाता है। कोल्हापुर राज्य के आराध्य देव श्री वेंकटेश जी के उपलक्ष्य में यहाँ प्रति वर्ष एक बड़ा मेला लगता है।
(का.ना.सिं.)
(का.ना.सिं.)
Hindi Title