प्लावी बर्फ (Iceberg Meaning in Hindi)

Submitted by Hindi on Tue, 04/13/2010 - 12:08

(Definition in Hindi) प्लावी बर्फः एक प्लावी हिम-पिंड जो समुद्र-तट के निकट हिमनद से विलग होकर समुद्र में तैरता रहता है।

किसी हिमनद के छोर से अथवा तटीय हिम (ice shelf) से टूटकर सागर में तैरता हुआ विशाल हिमखंड या हिमराशि जिसका अल्पांश (1/9 भाग) जल के ऊपर दिखाई पड़ता है और अधिकांश जल में डूबा रहता है। तटीय हिम से विलग प्लावी हिमशैल प्रायः आयताकार एवं सपाट पृष्ठ वाला होता है किंतु किसी हिमनद से विलग होने वाला आइस वर्ग अनिश्चित आकार का होता है।

प्लावी हिमशैल के प्रधान स्रोत उत्तरी गोलार्द्ध में ग्रीनलैंड और दक्षिणी गोलार्द्ध में अंटार्कटिका की विशाल हिमचादरें हैं। महासागरीय धाराओं तथा पवनों के द्वारा आइस वर्ग मध्य अक्षांशीय महासागरों तक पहुँचा दिये जाते हैं। ये जल तल से प्रायः 60 से 120 मीटर तक ऊँचे और कई सौ मीटर तक लम्बे होते हैं। इनका अधिकांश भाग (8/9 भाग) जल के नीचे डूबा रहता है अतः यह जलयानों के लिए एक बड़ा अवरोधक होता है। सूर्यातप तथा सागरीय जल की उष्णता से होने वाले हिम द्रवण, सागरीय लहरों एवं धाराओं तथा वर्षा आदि द्वारा होने वाले अपरदन तथा स्वयं प्लावीहिम के विखंडन (claving) द्वारा आइसबर्ग धीरे-धीरे छोटा होता जाता है और उसके पिघलने पर उसमें स्थित गोलाश्म, शैलखंड आदि जल में डूब जाते हैं और सागर की तली पर निक्षेपित होते रहते हैं।

(Definition) An iceberg is a large piece of ice, which originates on land, floating in open water.

अन्य स्रोतों से

बर्फ की एक बड़ी संहति, जो किसी ज्वारीय हिमनद की जिह्वा से या किसी बर्फ-अवरोध (Ice larrier) के किनारे से टूट गई हो और धाराओं तथा हवाओं के प्रभाव से अलग बहने लगी हो।