Inclined fold in hindi

Submitted by Hindi on Tue, 04/13/2010 - 12:42

अनत वलनः
एक प्रकार का वलन जिसका अक्षीय तल झुका हुआ होता है और उसकी एक भुजा की नति दूसरी की अपेक्षा प्रवणतर होती है। कुछ भूविज्ञानी इस शब्द को उन वलनों के लिए सीमित करते हैं जिनमें प्रवणतर भुजा प्रतिवलित नहीं होती। जिन वलनों में अक्षीय तल क्षैतिज या लगभग क्षैतिज होता है उन्हें शयान वलन की संज्ञा दी जाती है।