इंडिया गेट लेक कनॉट प्लेस से केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर है। इसे बोट क्लब भी कहते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए मेट्रो से सफर करना सबसे आरामदायक है। आप केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन तक पहुंच कर कुछ ही मिनटों में इस लेक तक पहुंच सकते हैं। बस से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। इंडिया गेट के पास स्थित इस कृत्रिम झील में आप दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक बोटिंग का मजा ले सकते हैं। वीकएंड पर और किसी खास उत्सव पर यहां शाम के समय लोगों की भारी भीड़ जुटती है। किसी मेले-सा माहौल होता है। पर्यटक अपने परिवार के साथ यहां आकर बोटिंग करना अधिक पसंद करते हैं। विदेशी पर्यटक भी यहां बोटिंग करने पहुंचते हैं। इस लेक में पैडल बोटिंग और मोटर बोटिंग दोनों की व्यवस्था है। यहां 30 रुपए में 15 मिनट तक बोटिंग की जा सकती है। एक बोट में दो बड़े और दो बच्चे बैठ सकते हैं। क्लब के पास ही एक चिल्ड्रन पार्क भी है। खाने-पीने के कई विकल्प यहां आपको आसानी से मिल जाएंगे।
Hindi Title
इंडिया गेट लेक
अन्य स्रोतों से