Information about Naini lake in Hindi

Submitted by Hindi on Mon, 01/10/2011 - 10:21
नैनी झील पढ़ते ही लगता है कि नैनीताल का जिक्र हो रहा है, लेकिन सच तो यह है कि दिल्ली में भी एक नैनी झील है। इस झील में भी आप बोटिंग का आनन्द उठा सकते हैं। उत्तरी दिल्ली में स्थित मॉडल टाउन में है यह ङील। यह झील नैनीताल की झील की तरह बड़ी तो नहीं है, लेकिन इतनी बड़ी जरूर है कि आप यहां आराम से बोटिंग का मजा ले सकें। खाने-पीने के लिए स्नैक्स की दुकानें भी आपको यहां मिल जाएंगी। यहां बोटिंग के शौकीन लोग अपने परिवार के साथ आते हैं। अक्तूबर से मार्च के बीच बोटिंग करने का समय सुबह 11 से शाम 6 बजे तक होता है। आपको यहां पैडल बोटिंग कर वर्जिश करने में मजा आएगा। आधे घंटे तक पैडल बोटिंग करने के लिए 50 रुपए का टिकट लगता है। इस बोट में 4 बड़े और पांच साल तक का एक बच्चा सवार हो सकते हैं। शिकारा मोटर बोट में 6 लोग बोटिंग कर सकते हैं। इससे दो चक्कर लगाने के लिए 120 रुपए का टिकट लेना पड़ता है।

Hindi Title

नैनी लेक


अन्य स्रोतों से