Intake in Hindi (अंतगृहीत, क्षेत्र)

Submitted by Hindi on Tue, 04/13/2010 - 13:26

अन्तर्ग्रहणः
वे सभी प्रक्रम जिनके द्वारा जल किसी शैलसमूह में सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से संतृप्ति-क्षेत्र में अवशोषित होकर शामिल हो जाता है। इस शब्द का अभिप्राय उस जल से भी है जो संतृप्ति क्षेत्र में जाकर मिल जाता है।

- भूमि का वह क्षेत्र जो किसी मूरलैंड अथवा उपरिभूमि (upland) से प्राप्त किया गया है। इस पर बाड़ लगा दी जाती है तथा कृत्रिम साधनों से कृषि योग्य बना लिया जाता है।