Interstice in hindi

Submitted by Hindi on Tue, 04/13/2010 - 14:37

अंतराकाशः
किन्हीं दो पदार्थों केमध्य कोई सूक्ष्म छिद्र या रिक्त स्थान। भूविज्ञान में किस शैल या मृदा में यह वह जगह होती है जो किसी ठोस खनिज पदार्थ से भरी नहीं रहती। इसमें हवा, जल या अन्य गैसीय अथवा द्रव पदार्थ भरे हो सकते हैं। अन्तराकाशों का वर्गीकरण कई प्रकार से किया जाता है। जैसे-उत्पत्ति के अनुसार से प्रारंभिक और द्वितयक होते हैं, साइज़ की दृष्टि से वे केशिकीय, अतिकेशिकीय और उपकेशिकीय होते हैं तथा परस्पर संबंधों की दृष्टी से वे संचार या वियुक्त भी हो सकते हैं।