Intratelluric in hindi

Submitted by Hindi on Tue, 04/13/2010 - 14:56

अंतःपार्थिवः
पृथ्वी के भीतर स्थित, निर्मित या अत्यन्त गहराई में मिलने वाला। यह शब्द विशेष रूप से किसी आग्नेय शैल के उन खनिजों के लिए प्रयुक्त होता है जिनकी उत्पत्ति उद्गार से पूर्व हुई हो। इसके अतिरिक्त इस शब्द को मैग्मा के लावा के रूप में निःसरण (effusion) के पूर्व क्रिस्टलन की अवधि या अवस्था के लिए भी प्रयुक्त किया जाता है।