Intrazonal soil (कटिबंधांतरिक मिट्टी, अंतःस्तरी मृदा)

Submitted by Hindi on Tue, 04/26/2011 - 12:11
कटिबंधीय मिट्टियों के मध्य बिखरे क्षेत्रों में पायी जाने वाली मिट्टी जिस पर जलवायु तथा वनस्पति की अपेक्षा अन्य तत्वों का प्रभाव अधिक होता है। इस पर मूलशैल की कुछ विशेषताओं के साथ ही जल प्रवाह संबंधी दशाओं का प्रभाव अधिक होता है। दक्षिण भारत में लावा से निर्मित काली (रेगड़) मिट्टी इसका उदाहरण है।

एक सुविकसित मृदा जिसका निर्माण जलवायु के अतिरिक्त किसी स्थानीय मृदाकारी कारक से होता है।

अन्य स्रोतों से

Intrazonal soil in Hindi (अंतःस्तर मिट्टी)


एक प्रकार की मृदा, जिसके विकास पर जलवायु तथा वनस्पति के प्रबाव की अपेक्षा अन्य कारकों, जैसे अपर्याप्त अपवाह, अत्यधिक वाष्पन तथा असाधाराण मूल पदार्थ का प्रभाव अधिक होता है। इस प्रकार की मिट्टी में पीट, लवणी तथा कैल्सियमी मिट्टियाँ सम्मिलित की जाती है।



वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -